सीएम फ्लाइंग ने की मुरब्बा फैक्ट्री पर छापेमारी, मिली खामियां, सैंपल भर टेस्ट के लिए भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:40 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी में सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को देपल रोड पर स्थित वितान फूड मुरब्बा फैक्ट्री पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिल रही थी कि इस मुरब्बे की फैक्ट्री में जो समान इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी क्वालिटी सही नहीं है। इसी को लेकर मंगलवार दोपहर सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम यहां पहुंची और यहां से सैंपल लिए। यहां से अलग-अलग समान के  6 तरह के सैंपल लिए गए। 

PunjabKesari, Haryana

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर भंवर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की तरफ से उन्हें सूचना मिली थी कि हांसी में एक  फैक्ट्री में निम्न स्तर का सामान प्रयोग करके मुरब्बा बनाया जा रहा है। जब हमने मौके पर आ कर देखा तो यहां कई खामियां मिली जिसके बाद हमने यहां से आंवला, पपीता, सेब, बेलगिरी सहित छह तरह के सामान के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को मधुबन लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई उनकी रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static