एक्शन मोड में CM खट्टर, देर रात गुरुग्राम के दफ्तरों में की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 10:45 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार रात एक्शन मोड दिखाई दिखे। सीएम खट्टर ने अचानक गुरुग्राम के दफ्तरों में रात 9 बजे के बाद दबिश दी। दबे पांव बिना किसी जानकारी के पहुंचे सीएम खट्टर ने पहले सेक्टर-39 में स्थित एमसीजी दफ्तर में छापा मारा और फिर उसके बाद सीएम जीएमडीए के कार्यालय पहुंच गए। 
PunjabKesari
छापेमारी के दौरान सीएम ने एमसीजी दफ्तर में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से काफी देर तक सवाल जवाब किए और रिकॉर्ड भी जांचे। सीएम की छापेमारी से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अफसर भी दफ्तर पहुंचने लगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर में सफाई का काम करने वाली गाड़ियों के बारे में भी जानकारी ली। संतुष्टिजनक जवाब ना मिल पाने से भी मुख्यमंत्री नाराज दिखाई दिए। एमसीजी ऑफिस के बाद मनोहर लाल गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण पहुंचे जहां उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत कर रात की व्यवस्था देखी। सीएम की छापेमारी रात साढ़े दस बजे तक जारी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News

static