पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ, CM खट्टर बोले- बिजली बिल का 2% पैसा गांव के विकास में होगा इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 01:52 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में शनिवार यानि आज 70 हजार से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें पंच, सरपंच, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मेंबर शामिल थे। इसमें सीएम मनोहर लाल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे। 

वहीं इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि हर बिजली बिल का दो प्रतिशत पैसा गांव के कामों में उपयोग होगा और हमें गांव की एकता को बरकरार रखना है। उन्होंने गांवों के विकास में भ्रष्टाचार पर चिंता जताई है।सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि गांवों में समाज सेवकों को साथ लेकर समिति बनाएं ताकि वह कामों में मदद कर सकें। इससे सबका साथ-सबका विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सी जगहों पर कामों पर भ्रष्टाचार का रोग लगा हुआ है। इसके बाद शिकायत और मुकदमे के बजाय पहले ही काम को सही ढंग से पूरा कराया जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static