कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन की कही बात

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 04:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): शहर की अनाज मंडी में रविवार को बाबा माखन शाह लबाना व  बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती पर प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही कुरुक्षेत्र में लक्खी शाह बंजारा कम्युनिटी सेंटर बनाने की भी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 70 महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी, जिसके लिए 10 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया जाएगा।

लखी शाह बंजारा पर बनाई गई फिल्म जल्द ही होगी रिलीज

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में बाबा माखन शाह लबाना व  बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों पानीपत में हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश उत्सव मनाया गया, जिसमें लबाना व बंजारा समाज की भूमिकाओं का उल्लेख हुआ। इसके बाद बाबा माखन शाह लुबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह दोनों अमीर परिवार से संबंधित थे, लेकिन लक्खी शाह बंजारा के परिवार से 50 व माखन शाह लुबाना के परिवार से 106 लोगों ने शहादत देकर देश प्रेम की उल्लेखनीय मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि लोहागढ़ बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक की अच्छे से देखरेख की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखी शाह बंजारा पर बनाई गई फिल्म भी जल्द ही रिलीज की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static