सदन में भावुक हुए मुख्यमंत्री, बोले- कांग्रेस की 'करतूत' ने मुझे रात भर सोने नहीं दिया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 08:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह कल सारी रात सो नहीं पाए, क्योंकि कांग्रेस महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी, जबकि पुरुष विधायक उस पर बैठे थे।

congress performs strongly against inflation

उन्होंने कहा कि कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था, पूरी दुनिया ने महिला दिवस बड़े अच्छे ढंग से मनाया, लेकिन इस दिन कांग्रेस महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी, जबकि हुड्डा और डॉक्टर रघुबीर कादियान ट्रैक्टर पर बैठे थे। महिला विधायकों के साथ बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार किया गया। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि सोमवार को सत्र शुरु होने से पहले कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला था। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा तक मार्च किया। हुड्डा ट्रैक्टर पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे। आसमान छूती डीजल की कीमतों का सांकेतिक तौर पर विरोध करते हुए ट्रैक्टर को स्टार्ट करने की बजाए, विधायकों ने उसे रस्से से खींचा। नेता प्रतिपक्ष ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठे थे और कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर को खींच रहे थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static