शराब ठेके पर सी.एम. फ्लाइंग ने मारा छापा, भारी मात्रा में शराब की बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:26 PM (IST)

राजौंद : गांव खेड़ी रायवाली व नीमवाला के बीच चल रहे शराब के ठेके पर सी.एम. फ्लाइंग द्वारा छापेमारी का कारण शराब ठेका बिना किसी सरकारी अनुमति के चलना बताया जा रहा है। मौके पर सी.एम. फ्लाइंग द्वारा 27 पेटी देसी, 3 पेटी बीयर व 2 बोतल कम 3 पेटी अंग्रेजी शराब की पाई गई। फ्लाइंग के सदस्यों ने ठेका पर अनुमति से संबंधित कागजातों की जांच की।

इस दौरान अनुमति से संबंधित मौके पर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया, लेकिन ठेके पर काम करने वाले लोग सब बैंड से संबंधित रशीद दिखाने में सफल रहे। सी.एम. फ्लाइंग इंस्पैक्टर कंवर सिंह ने बताया कि अवैध रुप से चल रहे शराब ठेकों को रोकने के लिए शिकायत के आधार पर छापेमारी की जा रही है। ठेका पर अनुमति से कोई दस्तावेज नहीं मिल पाया है। सब बैंड फीस की रसीद भी व्हाट्सएप पर दिखाई गई। इसके अलावा साइट व अन्य जरुरी कागजात अभी मिले है। जो कि ठेकेदार द्वारा कैथल ऑफिस में रखे हुए बताए जा रहे है। यदि कागजात दिखाने में सफल हो जाते है तो ठीक है, अन्यथा शराब के ठेका मालिक पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मौके पर फ्लाइंग सदस्यों के अलावा कई अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static