Online पेपरों की मांग को लेकर कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन- बोले- हम Offline परीक्षा नहीं देंगे

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 12:26 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : कोरोना काल में स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है तो वहीं एग्जाम को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन में अब छात्र उलझ गए। यमुनानगर में ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर सेंकडो स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स के इस प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट का स्टॉफ भी बच्चों को समझाने के लिए पहुंचा, लेकिन स्टूडेंट अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

कॉलेज स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि डेटशीट सिर्फ दो दिन पहले दी गई है और ऐसे में अब पेपर भी ऑफलाइन लिए जा रहे हैं। हमारी मांग है कि पेपर को ऑनलाइन लिया जाए।स्टूडेंट्स का कहना है कि हमारी पढ़ाई भी जब ऑनलाइन हुई है तो हम पेपर भी ऑनलाइन ही देंगे। उन्होंने कहा कि हम ऑफलाइन परीक्षा नहीं देंगे।

आपको बता दें तिलक राज चड्ढा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चार कोर्स के पेपर होने है। जिसमें बीबीए, एमबीए, बीसीए व एमसीए शामिल है और करीब इन चारों कोर्स में करीब एक हज़ार स्टूडेंट्स है जो आज ऑनलाइन पेपर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static