पुलिस का सराहनीय कदम: जान पर खेलकर आग में कूदे और बचा लिया एक परिवार

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 06:38 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के सेक्टर-14 में आज सुबह अचानक एक घर में आग लग गई।  घटना सुबह 6 बजे की है, तब तक परिवार के लोग घर में सो ही रहे थे, अचानक घर में धुआं उठता देख पूरा परिवार घबरा गया और पुलिस को फोन कर बुलाया, तब तक घर में आग फैल चुकी थी। वहीं घर के सभी सदस्य अपनी जान बचाने के लिए छत पर जा पहुंचे। 

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घर में लगी आग देख अपनी जान की परवाह ना करते हुए घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों को सकुशल घर से बाहर निकाला। परिवार के लोगों का कहना है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वहीं पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। पुलिस वालों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए आग में कूदकर परिवार के सभी लोगों की जान बचाई, जिनका दिल से धन्यवाद है।

सेक्टर 14 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे फोन आया कि हाउस नंबर 1497 में आग लगी है, जिसमें परिवार के लोग फंसे हुए हैं। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए आग में कूद कर परिवार के सभी लोगों की जान बचाई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static