किसानों पर लाठी चार्ज मामले में विवादित SDM के खिलाफ शिकायत दर्ज, कल होगी रेगुलर कंप्लेंट

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 08:14 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के जिला करनाल बीती 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर विवाद में आए एसडीएम आयुष सिन्हा पर बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

लाठीचार्ज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा गया कि एसडीएम आयुष सिन्हा ने किसानों के सिर पर लाठी मारने के आदेश जवानों को दिए हैं। इस मामले को लेकर अब हरियाणा मानवाधिकार आयोग में ई-मेल के माध्यम से आज एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसडीएम के खिलाफ रेगुलर शिकायत दर्ज हो जाएगी।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग को मिली शिकायत में मांग रखी गई है कि लाठीचार्ज के दिन मरने वाले मृतक को 50 लाख, घायलों को 25 लाख मुआवजा दिया जाए। वहीं करनाल के विवादित एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ विरुद्ध हत्या एवं हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की गई। 

अगर मानवाधिकार आयोग को मिली इस शिकायत पर एक्शन लिया जाता है तो एसडीएम की मुश्किलें बढऩा तय हैं। हालांकि वायरल वीडियो में एसडीएम के बयान पर करनाल के डीसी खेद प्रकट कर चुके हैं और यह स्पष्ट भी किया है कि एसडीएम की ऐसी कोई मंशा नहीं थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static