जींद में सात घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की हुई पुष्टि, कई लोगों के रोजी-रोटी पर छाया संकट

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 09:45 PM (IST)

जींद: शहर में सात घोड़ों में ग्लैंडर्स  बीमारी की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन घोड़ों को मारने की कवायद पशुपालन विभाग ने शुरू कर दी है। जिसके चलते कईयों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। इस मामले को सरकार तक भेजा जाएगा। जिसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर घोड़ों को मारा जाएगा। एक घोड़े की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।  

बता दें कि पशुपालन विभाग के जांच में घोड़ो में होने वाली बीमारी का पता चला है। वहीं डॉक्टरों ने घोड़ों के तीन केयर टेकर के सैंपल लेकर जांच के लिए थे। उन तीनों में किसी भी केयर टेकर में ग्लेंडर नामक बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों ने बताया कि वह एक संक्रामक बीमारी है और दूसरे पशु घोड़ों के सीधे संपर्क में आने से लोगों को भी हो सकती है। इस संक्रमण को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी। सरकार के नोटिफिकेशन के बाद ही घोड़ों को मारा जाएगा। ताकि यह बीमारी पशु और इंसानों में न फैले।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static