हरियाणा: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस, BJP और JJP ने विधायकों को जारी किया व्हिप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): गठबंधन की सरकार के विरुद्ध कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है, जिस पर 10 मार्च को बहस होगी। इस संबंध में आज भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए सदन में कांग्रेस द्वारा लाए जाने वाले अविश्वाश प्रस्ताव के लिए विहप जारी किया।  पार्टी के चीफ व्हिप और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने सभी विधायकों को यह जानकारी भेजी है, इसके साथ जल्द ही भाजपा की गठबंधन सहयोगी जजपा भी व्हिप जारी कर दिया है। 
PunjabKesari


 

बता दें कि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान बहुत पहला ही कर दिया था। हुड्डा, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में ये अविश्वास प्रस्ताव लाए है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पता चल जाएगा कि कौन सा विधायक सरकार के साथ खड़ा है और कौन किसानों के साथ खड़ा है। 

PunjabKesari


क्या होता है व्हिप
व्हिप जारी होने के बाद अविश्वाश प्रस्ताव के दौरान  भाजपा के विधायक पार्टी के खिलाफ वोटिंग नहीं कर सकेंगे, साथ ही सभी विधायकों को हर हाल में सदन में मौजूद रहना होगा। व्हिप के बाद पार्टी लाइन से हटकर कोई विधायक अगर वोटिंग करता है या अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता निरस्त हो सकती है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने भी जारी किया व्हिप
उधर, 10 मार्च को विधानसभा में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने भी व्हिप जारी कर दिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static