ऐलनाबाद उपचुनाव: पवन बेनीवाल ने भरा नामांकन पत्र, सैलजा साथ रही मौजूद, हुड्डा देरी से पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:39 PM (IST)

ऐलनाबाद (सतनाम/सुरेंद्र): ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। आज अंतिम दिन इनेलो के प्रत्याशी अभय चौटाला के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीपाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पवन बेनीपाल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा मौजूद रही, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ देरी बाद पहुंचे।

PunjabKesari, haryana

वहीं दूसरी तरफ पवन बेनीवाल को टिकट देने पर कांग्रेस नेता भरत सिंह बेनीवाल काफी नाराज दिख रहे हैं। वह कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए। भरत सिंह ने पवन बेनीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने तय किया है कि टिकट किसे मिलेंगे, लेकिन मेरी टिकट चौथी बार कटी है। उन्होंने कहा कि इनेलो व बीजेपी में रहते हुए पवन बेनीवाल ने लोगों पर अत्याचार किए हैं। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता तय करेगी वोट किसे डालने हैं, मुझे जैसा वर्कर कहेंगे वैसे ही करूंगा। इसके साथ भरत सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को बता दिया है कि वे घर से नहीं निकलेंगे। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static