हुड्डा ने नागरिकता कानून को बताया असंवैधानिक, बोले- होनी चाहिए कानूनी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 02:01 PM (IST)

डेस्कः नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएए को लेकर कहा कि संसद में एक बार कोई कानून या एक्ट पास हो जाता है तो संवैधानिक तौर पर मैं सोचता हूं कि कोई भी राज्य इसे लागू करने से इंकार नहीं कर सकता और उसे करना भी नहीं चाहिए, लेकिन नागरिकता संधोधन कानून की वैध जांच होनी चाहिए।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करते हुए पंजाब कांग्रेस ने भी विधानसभा में इसके खिलाफ एक प्रस्ताव पास कर दिया है। सीएए को पूरी तरह पक्षपाती और भारतीय संविधान के धर्म निरपेक्ष ताने-बाने को तहस-नहस करने वाला असंवैधानिक कानून बताते हुए पंजाब विधानसभा ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित करके इसे रद्द करने की मांग की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static