पेट्रोल डीजल के रेट के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र व खट्टर सरकार को भेजी चूड़ियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 11:57 AM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करके केंद्र व प्रदेश सरकार को चूड़ियां भेजी ।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ सीमा पर जवान और देश में किसान मर रहा है लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है। लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। देश की आजादी के बाद ऐसा पहला मौका आया है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा कर दी गई है।

यमुनानगर जिला सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे यह कांग्रेसी कार्यकर्ता पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने अब जब कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम है और तेल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों का ध्यान रखने की बात करते हैं लेकिन यहां गरीबों, मजदूरों, किसानों के नुकसान करने की बातें की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने ज्ञापन लेने आए उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन के साथ-साथ चूड़ियां भेंट करते हुए कहा कि यह सरकार को भेजें, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और वह चूड़ियां पहन कर बैठ जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static