चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस ने टिकट के इच्छुक नेताओं से मांगे आवेदन, बुलाई बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): बरोदा उप चुनाव की घोषणा होते हुए हरियाणा कांग्रेस ने सबसे पहले सक्रियता दिखाई है। कांग्रेस ने जहां बरोदा उप चुनाव के लिए टिकट के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे हैं, वहीं चुनाव को लेकर दिल्ली में एक बैठक भी बुलाई है। यह बैठक कल यानि बुधवार को होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कुलदीप बिश्नोई सहित तमाम वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।

वहीं कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि बरोदा उप चुनाव के लिए टिकट पाने के इच्छुक दावेदार 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हरियाणा कांग्रेस के दिल्ली कैंप ऑफिस में आवेदन भेज सकते हैं। इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि बरोदा उपचुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि किसान कानून, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार इन सभी मुद्दों पर बरोदा की जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार को सबक सिखाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static