पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए टैक्स में हिस्सेदारी पर विचार : दुष्यंत

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 10:12 AM (IST)

जींद: प्रदेश की पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रदेश की गठबंधन सरकार बिजली बिलों समेत अन्य टैक्सों में पंचायतों की हिस्सेदारी पर विचार कर रही है। शनिवार को जींद में पंचायती राज संस्थाओं में बेहतर काम करने वाली जन प्रतिनिधियों को स्कूटी भेंट करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसी अनेक पंचायतें हैं जिनके पास खुद के आय के स्रोत नहीं हैं। ऐसी पंचायतें गांव के विकास के लिए केवल ग्रांट पर निर्भर हैं।

प्रदेश सरकार पंचायतों को बिजली बिलों और अन्य टैक्सों में कुछ हिस्सेदारी देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि अगले पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का बहुत बड़ा कदम होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static