सदर थाने के कांस्टेबल को कार ने कुचला, मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : बाइक से सेक्टर-50 थाने जा रहे सदर थाने के कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। घायल को मेदांता अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से डीघल झज्जर निवासी ललित सदर थाने में कांस्टेबल के पद पर था। उसे कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य सौंपा गया था। बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात कार्य करते वक्त कंप्यूटर में खराबी आ गई थी। इस पर ललित ने सेक्टर-50 थाने में तैनात एक अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर से बात की और समस्या का समाधान समझने के लिए वह सेक्टर-50 थाने अपनी बाइक से जा रहा था। जब वह बख्तावर चौक के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। वारदात के बाद वाहन चालक फरार हो गया। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने जब कांस्टेबल को लहूलुहान अवस्था में देखा तो उसे मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

विदेश मामलों पर चर्चा के लिए भारत आएंगी शीर्ष अमेरिकी राजनयिक

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

आज मनाई जा रही है सूर्य जयंती, विधिपूर्वक व्रत करने से जीवन में मिलेगी सुख-समृद्धि

प्रेम प्रसंग के चलते हुआ रिश्तों का कत्ल: कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार