JJP की रैली को लेकर विधायक का विवादित बयान, लोगों से बोले- पैसे की चिंता मत करना, खूब पीना..(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 04:01 PM (IST)

जींद/रोहतक(अनिल/दीपक): हरियाणा में 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है, जिसके लिए झज्जर में जन सरोकार रैली की जाएगी। रैली को सफल बनाने के लिए जेजेपी के नेता साम-दाम-दंड-भेद सभी का प्रयोग करने में लगे हुए है। इसका उदाहरण जुलाना में देखने को मिला, जहां जेजेपी के विधायक अमरजीत ढांढा ने अपने एक संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को यहां तक कह दिया कि पैसे की चिंता मत करना खूब पीना और रैली के लिए जोर लगा दो। जेजेपी विधायक ने कहा कि उनकी बहुत मोटी तनख्वाह बंधी हुई है और वो दो तीन तनख्वाह लगाने को तैयार है। इसलिए हर गांव से दो तीन गाड़ी जाएगी और सभी को शाम को बढ़िया पीकर आना है और रुक्के मारते हुए आना है पैसे की चिंता नही। 

कांग्रेस पार्टी को भी इस बयान के बाद जेजेपी पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है। रोहतक से कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भूषण बतरा का कहना है कि वे इस बयान की निंदा करते हैं । उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static