गुरुग्राम जेल में कोरोना अटैक, 16 कैदी संक्रमित, अभी तक 80 कैदियों के हुए कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 05:14 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित) : हरियाणा में कोरोना को कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा अब तो ये वायरस जेल तक पहुंच चुका है।  गुरूग्राम की भोंडसी जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।  जेल में बंद कैदियों की जब कोविड टेस्टिंग की गई तो उस जांच में 16 ऐसे कैदी थे जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण थे। स्वास्थ्य विभाग ने तमाम 16 कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया और इनके बैरक में रहने वाले लोगो की भी टेस्टिंग की जा रही है।

 वही कैदियों में कैसे यह संक्रमण फैल रहा है इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है क्योंकि किस भी अपराधी को आरोपी को कैदी को कोविड 19 की जांच के बाद ही उसे जेल में भेजा जा रहा है ऐसे में कैसे और किन हालात में संकमण जेल तक पहुंचा जेल प्रबंधन भी इसको लेकर खासी परेशानी में जरूर नज़र आ रहा है। इस मामले में सरकारी अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर जे पी यादव की माने तो शुरुवाती तौर पर 80 कैदियों के कोविड टेस्ट सेम्पल लिए गए थे और इसी जांच में 16 कैदियों में या अंडर ट्रायल अपराधियो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा सकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static