बहादुरगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक साथ इतने लोग मिले पॉजिटिव, सभी का दिल्ली कनेक्शन

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 10:04 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा के जिले झज्जर में पड़ने वाले शहर बहादुरगढ़ में एक बार फिर कोरोना बम फूट गया है। स्वास्थ्य विभाग ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां कोरोना वायरस के 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन सभी 11 मामलों का दिल्ली कनेक्शन बताया जा रहा है, जिनमें सब्जी मंडी के 9 लोग व दिल्ली के फार्मासिस्ट के 2 परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सोमवार की सुबह तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक झज्जर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 53 पहुंच चुकी है और अकेले बहादुरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 है। पूरे जिले में सब्जी मंडी से जुड़े 44 लोग कोरोना पॉजिटीव मिलें हैं, वहीं 300 से ज्यादा सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज 11 नए मामले सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सेंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static