जींद में फूटा कोरोना बम, एक साथ सामने आए 11 नए मामले, जेल में भी पहुंचा वायरस

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 04:42 PM (IST)

जींद(अनिल/गुलशन): जींद में कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में एक ही बार में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों संख्या 24 हो गई। आज जो 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वे सभी जींद, जुलाना, नरवाना, सफीदों और गांव से हैं, जिनमें से एक विचाराधीन बंदी भी है। 

वहीं इन एक्टिव केसों में 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं। 3 मामले नरवाना में मिले, जिनमें से एक धौला कुआं, दूसरा एसबीआई गली, तीसरा नरवाना के कालवन गांव से है। नए मरीजों को इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई भेज दिया गया। जिले में हुए कोरोना बम के विस्फोट से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। 

जींद के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने बताया कि जींद में कोविड अस्पताल बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और आपातकालीन वार्ड भी नागरिक अस्पताल में बनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static