रेवाड़ी में फूटा कोरोना बम, 11 विद्यार्थियों सहित 92 मिले नए संक्रमित, 5 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 02:29 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): रेवाड़ी में कोरोना का बम फूट गया है। रेवाड़ी में आज 11 विद्यार्थियों सहित 92 नये संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन की सांसे भी फूलने लगी है। तेजी बढ़ते कोरोना केसों को लेकर बेशक प्रशासन ने कमर कस ली है, लेकिन आज एक बार फिर कोरोना के सर्वाधिक केस मिले हैं।  नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 188502 लोगों के सैंपल लिये गए हैं जिसमें से 176470 लोग नेगेटिव पाये गए और शेष 12032 लोग संक्रमित पाये गए, जिसमें से 11588 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में आज हुई 5 मौतों के बाद मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया है जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा सर्वाधिक 450 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। अब जिला में 367 लोग कोरोना से एक्टिव है। रेवाड़ी शहर से 42, धारूहेड़ा से 8, कोसली से 5, भाड़ावास से 7, डहीना से 2, फतेहपुरी से 11, गुरावड़ा से 10, गुड़ियानी से 4 व कसौला से 3 नागरिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें 11 स्कूली विद्यार्थी भी शामिल है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपल प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संक्रमितों की कोरोना वैक्सीन की डोज प्रक्रिया चालू कर दी गई है। 

इस क्षेत्र से हुए ठीक
रेवाड़ी शहर से 32, हसनपुर से 1, प्रहलादपुर से 1, मसीत से 1, बुढ़पुर से 2, नठेड़ा से 1, गुड़ियानी से 1, कुंड से 1, कोसली से 2, नाहड़ से 1, जैनाबाद से 1, सीहा से 1, पीथड़वास से 1 व धारूहेड़ा से 3 नागरिकों ने कोरोना को मात दी हैं। डिस्चार्ज होने के बाद भी उनकी निगरानी रखी जा रही है। नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि कोरोना नियमों की पालना के लिए सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाने के साथ ही अब टीकाकरण भी ज़रूरी है। आज शहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीज़ के परिजन स्वास्थ्य अधिकारियों के चक्कर लगा रहें है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static