हरियाणा में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, एक दिन में 6 हजार से अधिक नए मामले, देखें रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कोविड-19 की दूसरी लहर ने हरियाणा में आज के दिन इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आ रहे हैं। आज हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कोरोना के 6277 नए मामले पाए गए हैं। वहीं कोरोना मरीजों की मौत में वृद्धि हुई है, आज 20 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 3354 पहुंच गई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण भी अपने चरम पर है। आज कुल 66640 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 

इसके अलावा, आज ठीक होने वाले मरीजों को संख्या 2958 रही, जिसे मिलाकर कुल 304906 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं नए मामलों को जोड़कर अब सक्रिय मरीजों की संख्या 33817 पहुंच चुकी है। बता दें कि गंभीर हालात वाले कोरोना मरीजों की संख्या 503 है, जिनमें से 88 वेंटीलेटर व 415 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। हरियाणा में अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 342077 रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं। इस श्रेणी में गुरुग्राम जिला पहले स्थान पर हैं।

देखें रिपोर्ट-
PunjabKesari, Haryana

जिलावार सूची-
PunjabKesari, Haryana

गंभीर हालात वाले मरीजों की सूची-

PunjabKesari, Haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static