करनाल में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 17 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 02:11 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या) : करनाल में काेराेना पॉजिटिव केसाें का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज यहां 17 नए पाॅजिटिव केस सामने आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 181 के पास पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस 121 हो गए हैं। ज़्यादातर मामलों में ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों से जुड़ी हुई है।

सी.एम.ओ. अशवनी कुमार आहूजा ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है कि 19 केसों में आज प्रेमनगर से -3  केस, सदर बाजार से 3 केस, सेक्टर 6 में -3 केस , नीलोखेड़ी में 2 केस,  सेक्टर 4- में 1 केस, सेक्टर 13 में 2 केस, बदरपुर में 1 केस, बसताड़ा 1 केस, विकास नगर 1 केस अब तक करनाल में 181 मामले पॉजिटिव है, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है। 121 एक्टिव है तथा 58 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है।

बता दें कि जहां कोरोना के केस सामने आए हैं वहां पर कन्टेन्टमेंट जोन बना दिए गए हैं वहीं परिवार के लोगों के भी एतियात के मद्देनजर सैंपल लिए जाएंगे। प्रशासन की अपील है कि उन राज्यों में ट्रेवल करने से बचे जहां कोरोना की वजह से रेड ज़ोन है और ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static