यमुनानगर में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आए 88 नए केस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 03:53 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में कोरोना का कहर जारी है। जिले में एक साथ नए 88 कोरोना के मामले सामने आए है । सीएमओ डॉ विजय दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 29773 सेंपल लेकर भेजे है 27993 सेंपल नेगटिव आए है।  अब जिले में कोरोना के कुल 461 एक्टिव केस है ।जिनमे से 255 कोविड हस्पताल में भर्ती ।206 मरीज होम आइसोलेशन में है इन संक्रमित मरीजों में पुलिस कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी है शामिल।

कोरोना संक्रमण के अब तक जिले में  कुल 953 मामले आये  जिनमे से 889 यमुनानगर के और 64 बाहर के है । 477 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर जा चुके है।अब तक 15  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉ विजय दहिया ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर और एहतियात बरतने की जरूरत है।जो भी नियम है उनका हम सभी को सख्ती से पालन करना होगा।मास्क,सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग ये सभी नियम ही हमे इस संक्रमण से बचा सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static