महेंद्रगढ़ में कोरोना विस्फोट, 351 पॉजिटिव, कोरोना की चपेट में आ रहे 60 फीसदी युवा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 01:22 AM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह): सोमवार को जिले में कोरोना का एक ओर विस्फोट हुआ। 351 मरीज पॉजिटिव आए। साथ ही सोमवार को पूर्व मंत्री के निवास से चेयरपर्सन पति सहित चार लोग भी पॉजिटिव पाए गए। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार के अनुसार पॉजिटिव केसों की संख्या 8037 हो गई है, वहीं 60 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अभी तक 23 की मौत हो चुकी है। वहीं अभी भी जिले में 985 एक्टिव केस हैं। 

सिविल सर्जन ने बताया कि इस समय जो पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उनमें करीब साठ फीसदी युवा हैं। तीन दिन के आंकड़ों के अनुसार 17 दिन के बच्चे से लेकर 95 साल की महिला तक पॉजिटिव आई है। एक साल से कम उम्र के दो बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं। जिस प्रकार से अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे साफ है कि अब कोरोना बड़े शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है। 

सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को संकट को समझना चाहिए और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। साथ ही घर से बाहर तभी निकलें जब अति आवश्यक हो।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static