Covid-19 की जंग में हरियाणा की जीत का सिलसिला शुरु, काेराेना मुक्त हुआ एक और जिला

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 03:56 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): काेराेना वायरस की बढ़ती दहशत के बीच आज हरियाणा के करनाल जिला से बड़ी राहत की खबर आई है। जिला आज काेराेना मुक्त हाे गया। कल्पना मेडिकल कालेज में भर्ती काेराेना पाॅजिटिव दाे मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। दोनों की दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई।  इसकी पुष्टि  निदेशक डाॅक्टर जगदीश दुरेजा ने की।

अस्पताल स्टाफ ने दाेनाें मरीजाें काे तालियां बजाकर रवाना किया। वहीं स्टाफ नर्स मीना  व रविन्द्र  ने विजयी चिन्ह बनाकर खुशी का इजहार किया। करनाल जिला वासियों  के लिए एक  अच्छी  खबर  हैं।

गाैरतलब है कि करनाल जिले में छह कोरोना पाॅजिटिव  मरीज सामने आए थे, जिनमें से एक की मौत चंडीगड़ पीजीआई में मौत हो गई  थी, जबकि कल्पना चावला मेडिकल में भर्ती तीन को कुछ दिन पहले डिस्चार्ज किया गया था। वहीं आज दो  बाकी संक्रमित मरीजाें को भी आज अस्पता से छुट्टी दे दी गई। अब यह अपने घर में ही क्वारंटाइन किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static