कोरोना का कहर: यमुनानगर में 3 लोगों की मौत, आज 14 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 02:55 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में  कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यहां 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जिनमें एक 35 वर्षीय महिला सहित 2 पुरूष शामिल है वहीं आज 14 नए केस भी सामने आए है।

अभी तक यमुनानगर में 482 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।  उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अभी यमुनानगर में 202 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 5 पुलिस के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से चार रादौर थाना के एवं एक बुढ़िया थाने का है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर पुलिस ने भी अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बिना मास्क के घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं वहीं दुकान पर बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों के भी चालान किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अब और ज्यादा सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static