कोरोनामुक्त हो चुके जिला अंबाला में एक दिन में आधा दर्जन पॉजिटिव मिले

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 04:49 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): लगभग दो हफ्ते पहले कोरोना मुक्त हुआ हरियाणा का जिला अंबाला एक बार फिर कोरोना युक्त हो गया। मंगलवार को एक साथ 6 मामलों के साथ कोरोना वायरस ने जिले में दोबारा दस्तक दे दी है। अंबाला के सिविल सर्जन कुलदीप सिंह इन सभी मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया कि इनमें से एक केस कुरक्षेत्र जिले का है।

मिली जानकारी के मुताबिक,  6 मामलों में से एक आर्मी का मेडिकल स्टॉफ व दूसरा अंबाला छावनी के महेश नगर का युवक है, जो पेशे से ड्राईवर है। ट्रक ड्राईवर ने  स्वास्थ्य विभाग को खुद जानकारी देते हुए अपना टेस्ट करवाया था। इन दोनों व्यक्तियों को रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और मरीजों को आईसोलेट कर दिया है, बाकि अन्य चार हैं। फिलहाल पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। 

बता दें कि बीते दिन तक की रिपोर्ट में अंबाला जिले में कुल 42 पॉजिटिव मामले मिले थे, जिनमें 40 को रिकवर कर लिया गया था, वहीं दो मरीजों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static