कोरोना : पुलिस प्रशासन अलर्ट, बिना मास्क घुमने वालों को वितरित किए मास्क

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:20 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पलवल में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जहां पुलिस ने बिना मास्क घुमने वालों को मास्क वितरित किए गए। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि कोविड-19 भयानक बीमारी है इसे हल्के में ना लें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।

बताया जा रहा है कि पलवल में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले में अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर 38 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि शहर में पैदल या वाहनों पर बगैर मास्क घुमने वालों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि अनावयश्यक कार्यो के लिए घरों से बाहर न निकले, बचाव में ही भलाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड़-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब शिकंजा भी कसा जा रहा है। नियमनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बगैर मास्क के वाहनों पर घूमने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static