अमेरिका से पानीपत आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, ओमिक्रॉन की जांच के लिए लिया सैंपल

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 07:21 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): कोविड-19 महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी सामने आने लगे हैं। पानीपत जिले में अमेरिका से लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लेकर ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले पानीपत में ओमिक्रॉन के दो मरीज मिले थे, जो अब ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सुनील संदूजा ने बताया कि अमेरिका से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसका सैंपल लेकर दिल्ली लैब भेज दिया गया है, जहां पर सैंपल में ओमिक्रॉन की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यूके से आया 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसका वेरिएंट ओमिक्रॉन था।

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं। सरकार द्वारा भी आदेश दिए गए हैं कि जो लोग किसी भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी में काम करते हैं, जल्द वैक्सीन लगवा लें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static