सदर बाजार में खुलेआम कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 09:53 AM (IST)

गुडग़ांव : सदर बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों को ठण्ड के ऊनी कपड़े खरीदते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में जहां एक तरफ कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही के चलते दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। लोगों का वेवजह घर से बाहर निकलना मुश्किलों को बुलावा देना है। लोगों का यही रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों को घर से बाहर निकलना महंगा पड़ेगा। ऐसे में लोगों को शांतिपूर्वक अपने घरों में रहना चाहिए आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर जाना चाहिए। 

वेवजह भीड़ में जाने से बचें व सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अत्यंत आवश्यकता है। सर्दी के सीजन में बुजुर्गों व बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सदर बाजार में आए दिन इसी तरह लोगों की भीड़ उमड़ रही है व शासन द्वारा बनाये गए कोरोना नियमों को कोई महत्व नहीं दे रहा, यही कारण है कि कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिन प्रतिदिन खतरा बढ़ता चला जा रहा है लोगों को इस बात की जानकारी होते हुए भी लोग अंजान बन रहे हैं कि कोरोना वायरस के केस बढऩे लगे हैं व नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी केस देखने को मिल रहे हैं। फिर भी लोग अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट आ रहे। लोग अपने व अपने बच्चों के स्वास्थ्य व उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहें हैं। लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं की ऐसे में यदि वेवजह घरों से बाहर बच्चों को लेकर बाजार में या फिर भीड़ वाली जगह जाने से हमारे व बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static