हरियाणा के इस जिले में कोरोना ने दिखाया तांडव, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 05:20 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा में कोरोना के दूसरे लहर में स्थिति गंभीर होती जा रही है। बीते दिन प्रदेश भर में 5000 से अधिक नए पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। जींद जिले में बीते 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद से  स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है।

वहीं आज जींद में 183 नए कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, जिले में 16 दिनों के भीतर 1700 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद से जिले में जिले मे पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा साढ़े सात हजार के पार पहुंच गया है। जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

बता दें कि वीरवार को सामने आए 5858 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 335800 पहुंच गया, जबकि मौतो की संख्या 3334 पहुंच गई। रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिलने से अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 30518 है। वहीं ठीक होने वाली संख्या 301948 पहुंच गई है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static