कोरोना : जिले का रिकवरी रेट हुआ 90.3 प्रतिशत, 71 नए केस सहित 4 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 12:45 PM (IST)

कैथल : शुक्रवार को 57 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल कैथल से 4, शाह अस्पताल से 7, सिगनस अस्पताल से 4 तथा होम आइसोलेशन में रहे 42 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 10 हजार 139 कोरोना के मरीजों में से 9 हजार 157 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 733 रह गए हैं। अभी तक लिए गए। 2 लाख 34 हजार 80 में से 2 लाख 23 हजार 345 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 90.3 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट के अनुसार जिला में अलग अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 71 नए केस सामने आए हैं।

शुक्रवार को जिला में कोरोना से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। बता दें कि इनमें से 2 व्यक्तियों का इलाज कुरक्षेत्र तथा चंडीगढ़ चल रहा था। उन्होंने बताया कि 54 वर्षीय पुरुष कैथल निवासी जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा था और 61 वर्षीय करोडा निवासी पुरुष जिनका इलाज शाह अस्पताल में चल रहा था. 56 वर्षीय ढांड निवासी पुरुष जिनका इलाज कुरुक्षेत्र तथा 51 वर्षीय कैथल निवासी पुरुष जिसका इलाज चण्डीगढ़ चल रहा था शामिल हैं। अब तक 249 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला में अभी तक 1 लाख 57 हजार 337 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 324 व्यक्तियों को पहली बेज तथा 24 हजार 13 व्यक्तियों को दूसरी ब्रेज दी जा चुकी है, जिनमें 10 हजार 669 हैल्थ केयर वर्कर्स, 6 हजार 258 फट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 7 हजार 398 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 33 हजार 12 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को कुल 2 हजार 725) व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जिनमें 5 हैल्थ केयर वर्कर, 70 फ्रंट लाईन वर्कर, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 हजार 82 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 1 हजार 568 व्यक्ति शामिल है। अब स्टोक के तौर पर 8 हजार 390 वैक्सीन उपलब्ध है, जिसमें से 4 हजार 500 कोविशिल्ड तथा 3 हजार 890 कोवैक्सीन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static