करनाल में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, आज 58 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 01:38 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य): करनाल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने  स्वास्थ्य विभाग की चिंता  बढ़ा दी है।। जिले में आज भी 58 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने। जानकारी के अनुसार आज आए नए 58 पॉजिटिव मामलो की बात करे तो इनमें, 6 पॉजिटिव केस बसंत विहार, 5 पॉजिटिव केस सेक्टर 6 , 4 पॉजिटिव केस अशोक नगर , 3 पॉजिटिव केस सेक्टर 14  , 2 पॉजिटिव केस सेक्टर 8 , जुंडला गेट  , मोती नगर  , सेक्टर 7  ,कछवा , चार चमन  , गाँधी नगर  , अन्य मामले भी जिले के अलग-अलग एरिया से जुड़े है। फिलहाल आज जिले में कोरोना से 70 साल के बजुर्ग की मौत के साथ कोरोना से 15 वी मौत हो चुकी है।  जिस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ चुकी है। 

करनाल सीएमयू योगेश शर्मा ने बातचीत में बताया स्वास्थ्य विभाग की और से टेस्टिंग को बढ़ाया गया है। फिलहाल जिले की स्थिति कंट्रोल में है। यहा का रिक्वारी रेट काफी अच्छा है। करनाल में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलो की बात करे तो, जिले 1596  केस आ चुके है। एक्टिव केसों की बात करे तो 425 एक्टिव केस है,1157 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है, 15 मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static