कोरोना वायरस: पानीपत में एक साथ 4 नए पॉजिटिव केस आए सामने, CMO ने की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 11:38 PM (IST)

पानीपत (सचिन): हरियाणा के जिला पानीपत में शनिवार की शाम कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मामले सामने आए हैं। जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है। इन चारों संक्रमितों में पहले से संक्रमित दिल्ली पुलिस के जवान के परिजन ही हैं, जिनके सैंपल टेस्ट किए गए और सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सीएमओ ने इस बारे में पुष्टिकरण करते हुए जानकारी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिस कर्मी जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें माता-पिता, एक भाई, एक बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पानीपत में कोरोना पॉजिटिव के टोटल केस सात हो गए हैं।

ख़ूबडू गांव का रहने वाले पुलिस कर्मी व उसके परिवार के संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है, उन सब की स्क्रीनिंग कर ली गई है। उनके सैम्पल जांच के लिए भेज कर उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं पुलिसकर्मी का परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में भी डर का माहौल बन गया है। कोरोना पॉजिटिव महिला पुलिस वालों से मिलती रही थी। फिलहाल, सभी को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static