ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचा कोरोना वायरस, सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 12:59 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में आज कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2356 पहुंच गया है। जिले में कोरोना के एक साथ 81 नए मरीज़ सामने आए जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि सोनीपत स्वास्थ्य विभाग अब सभी मरीज़ों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में जुट गया है  ताकि नए मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सकें।

गुरुग्राम , फरीदाबाद के बाद आज सोनीपत हरियाणा का तीसरा जिला हो गया जहां कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोनीपत में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2356 हो गया। नए केस सामने आने के बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीज़ों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचनी शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्र से है और इनकी  ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की रही है।  सोनीपत में 1650 कोरोना मरीज़ों ने रिकवर भी किया है, वहीं अभी तक सोनीपत में कोरोना की वजह से 25 लोगों की जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static