कोरोना वायरस का नया रूप नौजवानों पर भी भारी, 115 संक्रमितों की उम्र 45 से कम

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 09:38 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : 2021 में कोरोना वायरस का नया रूप देखने को मिल रहा है क्योंकि जहां एक ओर इस बार कोरोना के कई नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस बार यह वायरस युवाओं तथा बच्चों पर भी अपना असर दिखा रहा है । जिसने जिला प्रशासन की नींदे उड़ा रखी है। खास बात यह है कि पिछले 24 घंटों में मिले 193 कोरोना केस में से 115 केस ऐसे हैं जिनकी उम्र 45 साल से कम है। ताज्जुब की बात यह भी है कि इनमें से कई 25 साल से कम उम्र के भी हैं।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कुरुक्षेत्र जिला से 164 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ कोरोना से संक्रमित 193 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 12078 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। वैसे अभी तक लिए गए 277054 में से 260804 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने आज शाम जारी रिपोर्ट में कहा है कि जिले में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 193 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 164 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है 

सैक्टर 8 निवासी पुरुष की मौत 
सूत्रों के अनुसार सेक्टर 8 निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति बालाजी आरोग्यं हॉस्पिटल में कुछ दिनों से दाखिल था और वेंटिलेटर पर था डॉक्टरों द्वारा बेहतरीन उपचार करने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और आज उस व्यक्ति की मौत हो गई है। सी.एम.ओ. ने बताया कि जिले में अब तक 13868 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें जगह जगह भेजी जा रही हैं। वैसे 12078 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 164 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1626 एक्टीव केस है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static