Coronavirus Alert: घर बैठकर काम करेंगे सरकारी विभागों के कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमों के कर्मचारी घर में बैठकर ही काम करेंगे। कर्मचारी टैलीफोन और अन्य इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से जरूरी कार्य के लिए कार्यालय से संपर्क बनाए रखेंगे। कोरोना वायरस से निपटने में लगे स्वास्थ्य, गृह, राजस्व कृषि, जन स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत, बिजली, सिंचाई, स्थानीय निकाय, चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं तकनीकी, सहकारिता, वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों को पहले की तरह कार्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

कर्मचारियों से कार्यालयों में एक-दूसरे से उचित दूरी बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जरूरत हो तो प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों की सही तरीके से स्क्रीङ्क्षनग की जाएगी। उनके हाथ धुलवाना और सैनेटाइज करना सुनिश्चित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static