सोनीपत टोल प्लाजा का मामला पहुंचा कोर्ट , 28 नवंबर को होगी सुनवाई(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 06:39 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत नेशनल हाइवे पर मुरथल के पास लगे टोल टैक्स का मामला अब सोनीपत कोर्ट में पहुंच गया है। सोनीपत कोर्ट के एडवोकेट विकास हुड्डा ने टोल टैक्स के खिलाफ याचिका दायर की है जिसमें 28 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी ,विकास हुड्डा ने इसमें चार पार्टियों के खिलाफ याचिका दायर की है याचिका में स्काईलार्क इन्फोटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और अशोक यादव मैनेजर टोल टैक्स मुरथल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ लगाई है।
PunjabKesari
एडवोकेट विकास खुदा ने कहा मुरथल टोल टैक्स पर आए दिन झगड़े होते रहते हैं वहां का स्टाफ कहां अपमानित करता है जबकि 3 मिनट से ज्यादा टोल टैक्स पर गाड़ी रोकने पर टोल टैक्स फ्री हो जाता है। हाईवे का मतलब होता है जल्दी से अपनी जगह पर पहुंचना लेकिन मुरथल टोल टैक्स लगा है 30 मिनट से एक घंटा लग जाता है वहां आम जन लोगों को बहुत परेशानी हो रही है जिसके कारण मैंने सोनीपत कोर्ट में याचिका लगाई है क्योकि पहले ही पानीपत में टोल है और इस टोल को हटवाने के लिए  याचिका लगाई है। आम लोगों को जो असुविधा हो रही है उनके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static