COVID-19 : 99 साल के बुुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर कायम की मिशाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 09:57 AM (IST)

सोनीपत : कोरोना संक्रमण जहां बुजुर्ग वर्ग को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है वहीं 99 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर बड़ी मिशाल कायम की है। हालांकि बुजुर्ग मौजूदा समय में शरीर में कमजोरी, कम दिखाई देना व कम सुनना जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

विकासपुरी निवासी 99 वर्षीय चरण सिंह मल्होत्रा 23 अक्तूबर को गोहाना शादी में शामिल होने गए थे। जब वह शादी से वापस लौटे तो उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। परिजनों ने बुजुर्ग की कोरोना जांच करवाई तो वह कोरोना संक्रमित मिले। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई और परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित मिले और परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। उपचार के दौरान बुजुर्ग ने आत्मविश्वास और रोग प्रतिरोधक शक्ति की वजह से कोरोना संक्रमण को मात दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static