सोनीपत में लगातार बढ़ रहा है कोविड 19 संक्रमण, 2 हजार पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:32 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में लगातार कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है, पिछले 24 घंटो में कोविड 19 संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए और 3 कोविड 19 संक्रमित मरीज़ों ने जान भी गवाईं, हालांकि जिन मरीज़ों की मौत हुई है वो सभी बुजुर्ग थे, जिसमें एक महिला भी शामिल है, सोनीपत में अब कोविड 19 संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2 हज़ार पर पहुँच गया है जबकि कोविड 19 से मौत का आंकड़ा 24 पर पहुँच गया।

हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम के बाद सोनीपत लगातार कोविड-19 संक्रमण का हक बनता जा रहा है , पिछले सोनीपत में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आए जिसके बाद सोनीपत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का जो आंकड़ा है वह दो हजार पर पहुंच गया, 111 नए मामलों के साथ साथ सोनीपत में कल कोविड-19 से तीन बुजुर्ग मरीजों ने भी दम तोड़ा जिसमें एक महिला भी शामिल है सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा कोविड 19 का संक्रमण जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा रहा है।

पिछले 24 घंटों के कोविड 19 के आँकड़ो की जानकारी देते हुए पीएमओ डॉक्टर आदर्श शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 111मामले सामने आए है , जिसके बाद सोनीपत में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा 2 हज़ार पार कर गया है, 3 मौत भी हुई है , एक खानपुर पीजीआई, एक को मरने के बाद यहां लाया गया था , जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जबकि एक ने सिविल अस्पताल में ही दम तोडा है, सभी की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है, सोनीपत में कोरोना से 24 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static