कोविड-19: अब लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट, लगातार बढ़ रही है पॉजिटिव की संख्या

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 01:43 PM (IST)

यमुनानगर : कोरोना महामारी को लेकर अब लगातार ग्राफ गिरने लगा है तथा रिकवरी रेट भी बढ़ने लगा है। जिले में गुरुवार को 135 पॉजीटिव मामले सामने आए जबकि 240 लोगों ने रिकवरी की। इस प्रकार जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1021 है। अब तक जिला में कुल 315989 कोरोना के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 288519 रिपोर्टस नैगेटिव आई हैं। जिला में अब तक कुल 23170 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 21796 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिला में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से अधिक है।

गुरुवार को कोरोना के चलते जिला में 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 310 हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 2 मामले अभी तक ब्लैक फंगस के सामने आए हैं जिनमें से एक करनाल जिले का है तो दूसरा यू.पी. के सहारनपुर जिले का है। यदि इलाज की बात की जाए तो 705 लोगों का इलाज उनके घर से ही चल रहा है जबकि 284 का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों तथा 32 का इलाज अन्य जिलों व अन्य प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static