बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गाय की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 08:45 AM (IST)

खरखौदा : गांव गढ़ी सिसाना में बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक कुलबीर ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को डिस्पैंसरी क्षेत्र में जमीनी लैबल पर रखा हुआ है। संबंधित विभाग ने डिस्पैंसरी भवन की चारदीवारी इस ढंग से की हई है कि ट्रांसफार्मर खुले मैदान में लगा हुआ है।

जानकारी अनुसार जब पशुपालक गाय को तालाब में पानी पिलाने ले जा रहा था तो गाय ट्रांसफार्मर के आसपास उगी हरी घास को चरने लगी। जब वह ट्रांसफार्मर के पास पहुंची तो विद्युताघात से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का एक समूह पीड़ित पशुपालक के साथ उपमंडल अधिकारी से मिलने के लिए आनंद प्रधान की अगुवाई में शिकायत देने पहुंचा। ग्रामीणों की मांग है कि न सिर्फ हादसा स्थल वाले बिजली ट्रांसफार्मर बल्कि सरकारी स्कूल के पीछे लगे अन्य ट्रांसफार्मर को भी ऊंचाई पर स्थापित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static