सप्ताह में तीसरी बार पकड़ी गौ तस्करों की गाड़ी, बोरी व तिरपाल लगाकर छिपा रखे थे बैल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 12:31 PM (IST)

हिसार  (ब्यूरो): हिसार में गौ तस्करों का आतंक है। एक सप्ताह में तीसरी बार गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ी गई है। सिरसा चुंगी पर पुलिस और गौ सेवकों ने नाकाबंदी कर इस ट्रक को रोका। ट्रक में 12 बैल लादे हुए थे। ये बैल ट्रक में बोरी और तिरपाल लगाकर छिपा रखे थे।  इस दौरान ट्रक में सवार एक व्यक्ति को काबू कर लिया गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

आज सुबह गौपुत्र सेना नरवाना को सूचना मिली कि पंजाब से 10 चक्का ट्रक हिसार की तरफ आएगा जिसमे बैलों को भर कर उत्तरप्रदेश गौवध के लिए ले जा रहा है। साथ ही इसकी सूचना हिसार पुलिस को दी। सिरसा चुंगी हिसार नाकाबंदी की गई। फतेहाबाद की तरफ से ट्रक आता दिखाई दिया तब बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया और  गाड़ी चैक करने पर देखा तो गाड़ी में 12 बैल लादे हुए थे। मौके पर एक गौ तस्कर मुजफ्फ रनगर निवासी को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौका पाकर भाग निकला।

गौ तस्कर और बैलों से भरा ट्रक सदर थाना हिसार ने अपने कब्जे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। गौ सेवक प्रमोद श्योकंद ने कहा कि गौ तस्कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना खौफ  के प्रतिदिन सैंकड़ों गौवंश वध के लिए जाते है। हरियाणा सरकार व गरैसवा आयोग को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि गौ तस्करी पर रोक लगे। इस दौरान प्रमोद श्योकंद, मनदीप, राकेश, सर्वेश, दिनेश, दीपक, अमित कुंडू, विकास, अजीत, जोगेन्द्र, संजय सहित अन्य गौ सेवक मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static