पंचकूला के निर्माता,युगपुरुष स्व. भजनलाल जी की जयंती पर कांग्रेसियो ने किया नमन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): जिला पंचकूला के निर्माता,तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे बिश्नोई रत्न स्व0 भजनलाल जी की 91वी जयंती पर बिश्नोई भवन,सेक्टर 15 पंचकूला में कांग्रेसियो ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर भजनलाल जी द्वारा किए गए कार्यो को याद किया।भजनलाल जी के बड़े बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी के निर्देशानुसार पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,शशि शर्मा व हेमन्त किंगर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें सेकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे। 

विजय बंसल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भजनलाल जी के कार्यकाल के समय जहां तो पंचकूला को जिले का दर्जा मिला वही राज्य की वैकल्पिक राजधानी बनाने के सपने को पूरा करने की नजर से भी कार्य करते हुए आधुनिक सुविधाए,सरकारी दफ्तर जैसे सुविधाए उपलब्ध करवाई गई।इतना ही नही इलाके में विकास हेतु शिवालिक विकास बोर्ड का गठन करके इलाकावासियों को नौकरियों,शिक्षा व विकास में हिस्सेदारी दिलवाने का काम किया।इसके साथ ही आईटीआई,कालेज,स्कूल,शिक्षण संस्थान बनवाने का काम भी किया और दुर्गम क्षेत्रो को सड़कों के माध्यम से जोड़ने का काम भी किया।  पूर्व विधायक लहरी सिंह ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में भजनलाल जी की एक अलग पहचान है जोकि हमेशा सबके लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।36 बिरादरी को साथ लेकर हर जनसमस्या का समाधान करने का काम भजनलाल जी ने किया। हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया।इसके साथ ही प्रदेश को विकास की राह पर चढ़ाकर बेहतर शिक्षा व्यव्यस्थाए उपलब्ध करवाई तो वही लाखो युवाओ को रोजगार देने का काम किया। 

शशि शर्मा ने कहा कि भजनलाल जी ने हमेशा युवाओ व पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे आने का मौका दिया।पंचकूला को विकास की राह पर लाकर अनेको सुविधाए उपलब्ध करवाने का काम किया है।इतना ही नही,सभी की समस्याओं को सुनकर हल करने का काम प्रमुख रूप से करते थे और धरातल से जुड़े रहने वाले नेता थे। 

कार्यक्रम में लहरी सिंह पूर्व विधायक,विजय बंसल पूर्व चेयरमेन,शशि शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,धनेंद्र वालिया,रणधीर राणा कोर्डिनेटर पीसीसी,विजय धीर,उषा रानी पार्षद,प्रियंका हुड्डा,सुषमा खन्ना,संजीव कुमार पूर्व पार्षद,निहाल लुबाना,जीसी पुंडीर,सुरेश कुमार,रणधीर राणा,भूरी बेगम,रविकांत स्वामी पूर्व पार्षद,राहुल,रामकिशन,राजीव भुक्कल,चन्द्रिका प्रसाद,सूरजभान दहिया,प्रह्लाद, बलबीर,नवीन बंसल एडवोकेट,उदित मेहंदीरत्ता,सुनील सरोहा,के एस ऐलावादी,भूरी बेगम,योगेंद्र कवात्रा,बहादुर राणा युवा कांग्रेस नेता,सचिन बीड़ घग्गर,रजत राणा बागवाली,दिलबाग कबीर पंथी,बबिता विनायक,मुदिता शर्मा,जगदीश राय,आदर्श,काजल,अच्छरु राम,एलआर गुदारा,बालकराम,राजू धीमान,प्राण शर्मा,लवली सिंह,विजिट कटारिया,मांशु,नवीन,गौरव गौरी,ऋषभ आदि मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static