क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध शराब की भारी खेप, लॉकडाउन से पहले स्कूल बस चलाता था एक आरोपी

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 01:55 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल) : क्राइम ब्रांच एन.आई.टी ने अवैध शराब की भारी खेप पकडने में कामयाबी हासिल हुई है। क्राईम ब्रांच ने मौके पर पलवल के रहने वाले बलदेव और फरीदाबाद के गांव भनकपुर के रहने वाले हंसराज को गिरफ्तार किया है। एसीपी धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आईसर कैंटर में भारी मात्रा में शराब भरकर फरीदाबाद जिले से पलवल जिला में ले जाई जा रही है। जिसपर क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मोड सैक्टर 58 पर नाकाबंदी कर आईसर कैंटर को रोका गया। इस दौरान चैंकिग कैंटर से 140 पेटी बियर और 30 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुई। कैंटर में सवार दोनो आरोपियों बलदेव और हंसराज को मौका पर काबू किया गया।

एसीपी धारणा ने बताया कि आरोपी हसंराज लॉकडाउन से पहले स्कूल बस चलाने का काम करता था। वहां से नौकरी जाने के बाद आरोपी ने गलत रस्ता अपनाया और अवैध शराब सप्लाई करने की गाडी आईसर कैंटर पर चालक की नौकरी करने लगा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह रोहतास ठेकेदार के लिए कार्य करता है। आरोपी फरीदाबाद से शराब ले जाकर पलवल के अलग-अलग गांव बाघोला, मांदकाल, सदपुर इत्यादि में सप्लाई करते थे। रोहतास ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। उसको जल्द गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static