नूंह की घटना में अपराधियों को मिलना चाहिए कड़ा संदेश- सांसद बृजेंद्र सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 06:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नूंह में खनन माफिया द्वारा डीएसपी सुरेंद्र कुमार की हत्या से पूरा देश सकते में है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है, वहीं सरकार के नुमाइंदे बचाव करने में लगे हुए हैं। हिसार से सांसद विजेंद्र सिंह ने भी इस घटना को लेकर कहा कि यह एक  निंदनीय घटना है। इसके साथ-साथ चिंता का विषय भी है। इतने बड़े सीनियर अधिकारी को खुलेआम कुचल देने की घटना बहुत ही निंदनीय है। मेरी सरकार से पुरजोर मांग है कि इन अपराधियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे  प्रदेश के अपराधियों और माफियाओं को कड़ा और सीधा संदेश जाए।

सांसद ने कि कहा कि माफियाओं के हौसले को बढ़ावा ना मिले ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत ना कर पाए। पुलिस प्रशासन को इस घटना को गंभीर नजर से देखना चाहिए । इसलिए मैंने कहा कि कार्रवाई तुरंत हो, सख्त हो। तभी बहुत बड़ा मैसेज जाएगा और दोबारा अपराध करने की कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा। अपराधी के लिए कोई रियायत नहीं होनी चाहिए। कानून के तहत दंडित करने की प्रक्रिया की सख्ती से पालना करनी चाहिए। इस प्रकार के अपराध में इकोनॉमिक एंगल भी होता है। उस चीज को तो जल्द से जल्द पनपने से रोक देना चाहिए। इसका दूसरा स्टेप ऑर्गनाइज्ड क्राइम की तरफ जाता है। यह संदेश कतई नहीं जाना चाहिए की अपराधी उद्दंडी होकर अपराध कर जाए और उसका कोई अंजाम भी ना हो। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static