नशे की ओवरडोज देकर छात्र की हत्या के मामले में इनामी बदमाश लाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 07:29 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): नशे की ओवरडोज देकर छात्र की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलफ की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नशे के सौदागर बदमाश लाला ने 2 महीने पहले अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर छात्र कविश को नशे की ओवरडोज देकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस की डीएलएफ क्राइम ब्रांच टीम ने काफी समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र कविश को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था। 

घटना के बाद 17 मई 2021 को मृतक कविश के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी लाला फरार चल रहा था। आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी परंतु लाला बार-बार बचता रहा। आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाला को सेक्टर 12 फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी लाला एक खतरनाक अपराधी है जो नशे का अवैध कारोबार करता है। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से 16 केस थाना मुजेसर के शामिल हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static