विदेश भेजने के नाम पर खिलाड़ियों से ठगे करोड़ों रुपए, कई परिवारों से लाखों रुपए ऐंठ चुका है आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 01:14 PM (IST)

खरखौदा : ग्रेपलिंग खेल के राष्ट्रीय कोच जगमेंद्र व बिरजू शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर ग्रेपलिंग खिलाडिय़ों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ठग पूर्व महासचिव अभी भी अमरीका में है जो विदेश भेजने के नाम पर फैडरेशन का सहारा लेता था और हरियाणा सहित पंजाब के कई परिवारों से लाखों रुपए ऐंठ चुका है। आरोपी फैडरेशन में खिलाडिय़ों की जगह दूसरे युवकों को ले जाता था जिनमें से एक-दो को योजना के मुताबिक वहीं  छोड़ आता था। सोमवार को सोनीपत न्यायालय से आरोपी की अग्रिम जमानत भी नामंजूर हो गई है। 

उन्होंने एस.पी. को शिकायत दी थी। प्रैस कॉन्फ्रैंस में जगमेंद्र ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है। इससे कई बड़े चेहरे भी बेनकाब होंगे। वह न्यायालय में लाखों रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन व ऑडियो-वीडियो का सबूत भी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने मांग की कि इस मामले के मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए व मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तारी हो। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि खेल के बहाने कई युवकों को पोलैंड, पुर्तगाल, कनाडा व अमरीका सहित कई देशों में छोड़ा जा चुका है। चेयरमैन ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया दिनेश कपूर ने कहा कि जैसे ही कमेटी को इस बारे  शिकायत मिली तो मामले की जांच के लिए पुलिस को शिकायत दी गई थी। अब एफ.आई.आर. हो चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static